Wednesday, May 15th, 2024

स्टूडेंट ने भेल और नॉन भेल में बांट दिया RGPV

भोपाल।

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जूनियर और सीनियर विद्यार्थियों में विवाद पर मंगलवार को तीन सदस्यीय कमेटी ने बयान दर्ज कर लिए हैं। अब कमेटी रिपोर्ट तैयार कर डायरेक्टर आरएस राजपूत को सौंपेगी। इसके बाद विद्यार्थियों पर एक्शन लिया जाएगा। इसके पहले भी विवाद हो चुका है, लेकिन निदेशक राजपूत की ढीले रवैए के कारण घटनाक्रम बढ़ रहे हैं। 

जूनियर और सीनियर के विवाद की गुत्थी सुलझाने केलिए सुधीर सिंह भदौरिया, आरके चिढ़ार और मनोज पांडे की कमेटी बनाई गई। बयान दर्ज कराने के लिए बीस विद्यार्थियों को तलब किया गया। उनके साथ करीब सत्तर से अस्सी विद्यार्थी पहुंच गए। दो गुटो में बंटा आरजीपीवी में दोनों गुटें के विद्यार्थी अपना वर्चास्व दिखाने के लिए हुजूम एकत्रित कर डायरेक्टर राजपूत के पास पहुंचे। इसी दौरान कमेटी ने करीब बीस बयान दर्ज किए। बयान के दौरान सामने आया कि भेल गु्रप का जूनियर नान भेल के ग्रुप के सीनियर के साथ दुर्व्यवहार करता है। मंगलवार की दोपहर तीन बजे बयान के दौर शाम साढ़े पांच बजे तक चला। वहीं नान भेल गु्रप के विद्यार्थी उनसे दूरी बनाकर रखते हैं। कुछ माह पूर्व भी विवाद हुआ था। तब भी निदेशक राजपूत ने कोई खास एक्शन नहीं लिया था, जिसके कारण दोबारा से विवाद की स्थिति बन गई है। प्रोफेसरों का कहना है कि निदेशक राजपूत ने सख्त एक्शन नहीं लिया, तो भविष्य में ये घटनाएं बड़ा रूप लेने लगेंगी। विद्यार्थियों के बयान से रिपोर्ट तैयार कर कल कमेटी प्रौक्टोरियल बोर्ड को सौंपेगी। बोर्ड की बैठक में निर्णय होने के बाद निदेशक राजपूत एक्शन लेंगे। 

 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

11 + 3 =

पाठको की राय